होंडा कार्स ने भारत में अपने चुनिंदा मॉडलों पर एक स्पेशल ऑफर की घोषणा की है. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 1 लाख रुपये तक के फायदे तक दिए जा रहे हैं. जिन मॉडलों पर कंपनी ने ऑफर दिया है उसमें Brio, Amaze, WR-V, City और BR-V का नाम शामल है. कंपनी का ये ऑफर 31 मार्च, 2019 तक वैलिड है.
Brio का साल 2018 वाला मॉडल बंद कर दिया गया है, लेकिन कंपनी बचे हुए स्टॉक को सेल करेगी. कंपनी 19,000 रुपये तक के फायदे और MISP के अंदर 1 रुपये में इंश्योरेंस दे रही है. Amaze का प्रदर्शन भारत में कंपनी के लिए काफी बेहतर रहा है. अब तक देश में इसके 60,000 से भी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है. हालांकि इस कार में कोई कैश डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है. बल्कि चौथे और पांचवे साल के लिए एक्सटेंडेड वारंटी दी जा रही है. साथ ही ग्राहकों को यहां एक्सचेंज बोनस का भी फायदा मिलेगा. ये सारे ऑफर्स उन ग्राहकों के लिए है जो अपनी कार एक्सचेंज करना चाहते हैं.
नए ग्राहकों के लिए चौथे और पांचवे साल के लिए एक्सटेंडेड वारंटी दी जा रही है और 3 साल के लिए होंडा केयर मेंटेनेंस प्रोग्राम को दिया जा रहा है. ऑफर्स के तहत Jazz की बात करें तो इसमें 25,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और MISP के तहत 1 रुपये में 25,000 रुपये तक इंश्योरेंस दिया जा रहा है.
City सेडान की बात करें तो इसमें 1 रुपये में 32,000 रुपये तक इंश्योरेंस, 30,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये की कीमत की एक्सेसरीज दी जा रही हैं. इसी तरह WR-V के साथ 1 रुपये में 25,000 रुपये तक इंश्योरेंस और 17,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. ये कंपनी के लाइनअप की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है.
अंत में BR-V की बात करें तो इसमें पुरानी कार के एक्सचेंज के बदले 1 रुपये में 33,500 रुपये तक इंश्योरेंस मिलेगा. साथ ही इसमें कंपनी 50,000 रुपये तक बोनस और 16,500 रुपये की कीमत का एक्सेसरीज भी देगी. जो ग्राहक BR-V को बिना एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदना चाहते हैं उन्हें कंपनी इंश्योरेंस ऑफर का फायदा दे रही है, साथ ही 26,500 रुपये तक की एक्सेसरीज का भी फायदा ग्राहकों को मिलेगा. कंपनी CR-V और नई Civic पर कोई ऑफर नहीं दे रही है.