Home Una Special ऊना में एक ही रात में चोरों ने की 3 घरों में...

ऊना में एक ही रात में चोरों ने की 3 घरों में सेंधमारी, नकदी समेत गहने लेकर हुए फरार…

15
0
SHARE
जानकारी के अनुसार बाथू के वार्ड नंबर पांच में स्थित जसविन्द्र सिंह के घर में रविवार रात अज्ञात शातिरों ने घर के अंदर रखे ट्रंक के ताले तोड़ कर आभूषण व करीब 25000 रुपये की नकदी चुरा लिए. घटना के समय जसविंद्र सिंह की मां और पत्नी सोए हुए थे. सोमवार सुबह उन्होंने देखा कि घर के दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी और कमरे में सामान बिखरा हुआ था.
बताया जा रहा है कि जसविंद्र सिंह के घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर चमन लाल के घर से भी नगदी व आभूषण चोरी हुई है. शातिरों ने चमन लाल के घर से 2500 रुपये की नगदी व कुछ सोने व चांदी के आभूषण चुराए हैं. इसके अलावा शातिरों ने एक अन्य घर का दरवाजा तोड़ने की भी कोशिश की है, लेकिन उसमें वे असफल रहे.
ग्राम पंचयात बाथू के पूर्व पंचायत सदस्य मोहन शर्मा ने बताया कि आधी रात को हुई चोरी से गांव में दहशत का माहौल है. फिलहाल, मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी गई है. वहीं, डीएसपी हरोली धनराज सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here