Home हिमाचल प्रदेश प्रीणी गांव में लैंडस्लाइड होने से खतरे में मकान, लोगों ने प्रशासन...

प्रीणी गांव में लैंडस्लाइड होने से खतरे में मकान, लोगों ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार…

12
0
SHARE
प्राणी गांव में बारिश के बाद पहाड़ों से बड़ी चट्टाने और मलबे गिर रहे हैं. जिससे मकान के क्षतिग्रस्त होने के साथ ही जान का भी खतरा बना हुआ है. ग्रामीम सजे राम ने एसडीएम मनाली को ज्ञापन सौंपकर इस परेशानी से निजात दिलाने की मांग की है. एसडीएम मनाली अश्वनी कुमार ने कहा कि बारिश से पहाड़ों से चट्टानों और मलबों के गिरने का खतरा बढ़ जाता है. प्रीणी गांव के लोगों की हर संभव मदद की जाएगी. बारिश और बर्फबारी के बाद जिले में कई जगहों में लैंडस्लाइड की घटनाएं घट चुकी है. जिले में पिछली बरसात के बाद इन सर्दियों में भी करोड़ों का नुकसान हुआ है. सड़क मार्गों पर जगह-जगह लैंडस्लाइड होने से आवाजाही में भी पेरशानी का सामना करना पड़ा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here