Home मध्य प्रदेश चुनाव आयोग के फर्जी अफसर बन कर गए जांच, अधिकारियों को पता...

चुनाव आयोग के फर्जी अफसर बन कर गए जांच, अधिकारियों को पता चला तो दर्ज कराया केस….

32
0
SHARE

चुनाव आयोग के फर्जी अफसर बनकर 6 लोगों ने देपालपुर क्षेत्र के बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के पास पहुंचे और मतदाता सूची की जांच-परख कर कुछ मतदाताओं के नाम हटाने का निर्देश देकर चले गए। बाद में पता चला की चुनाव आयोग से कोई भी दल जांच करने नहीं गया था तब इन फर्जी अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया गया।

देपालपुर पुलिस द्वारा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने और गलत जानकारी देकर छल करने के आरोप में 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। प    ुलिस के अनुसाार 6 मार्च को दोपहर 4 बजे के आसपास देपालपुर के बीएलओ के पास दो गाड़ियों से 8 लोगों की टीम पहुंची थी। इस टीम में 3 महिलाएं भी थी और इनके साथ गनमेन भी थे। उन्होने तीन बीएलओ को बुलाया और कहा कि हम चुनाव आयोग से हैं और मतदाता सूची की जांच करने आए है।बीएलओ उनकी बातों में आ गए और देपालपुर के कुछ गांवों में जाकर मतदाता सूची की जांच की और कुछ मतदाताओं से चर्चा भी की। इसके बाद दल ने मतदाता सूची से कुछ मतदाताओं के नाम हटाने के निर्देश बीएलओ को दिए और वहां से रवाना हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here