Home क्लिक डिफरेंट एयरपोर्ट पर बच्चा भूलकर फ्लाइट में बैठ गई मां, आधे रास्ते से...

एयरपोर्ट पर बच्चा भूलकर फ्लाइट में बैठ गई मां, आधे रास्ते से फिर लौटा विमान..

25
0
SHARE

कभी भी सफर करने से पहले अगर कुछ छूट जाए तो कार या बस को वापिस लौटाकर वह सामान नहीं लिया जाता है लेकिन अगर बात करे फ्लाइट के बारे में तो इसे वापस आने की अनुमति तभी मिलती है जब कोई इमरजेंसी हो. लेकिन हाल ही में एक ऐसा मामला सामने औए है जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह मामला सऊदी अरब का है जहां फ्लाइट SV832 जेद्दाह से कुआलालांपुर के लिए उड़ान भर चुकी थी और तभी एक महिला को यह ज्ञात हुआ कि उसका बच्चा एयरपोर्ट पर ही छूट गया है. ऐसे में महिला ने पायलट को बताया फिर उन्होंने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क किया.

बता दें यह घटना सऊदी अरब में बीते सप्ताह के अंत में हुई. इस महिला ने विमान के चालक दल के सदस्यों से शिकायत की कि वह अपने बच्चे को किंग अब्दुल अजीज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बोर्डिंग इलाके में ही भूल कर आ गई है तो इसके बाद विमान को बीच रास्ते से ही लौटा कर वापस लाया गया. जी हां… विमान के पायलट ने एटीसी अधिकारियों से विमान को वापस लैंडिंग करने की इजाजत ली थी. इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं पायलट एटीसी स्टाफ अपने साथी से ये पूछ रहा है कि ऐसी स्थिति के लिए क्या नियम हैं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here