Home वीडियो/ जोक्स फ्लाइट उड़ाते वक्त सो रहा था पायलट, देखें VIDEO……

फ्लाइट उड़ाते वक्त सो रहा था पायलट, देखें VIDEO……

112
0
SHARE

फ्लाइट के दौरान एक चीनी पायलट के झपकी लेने की एक वीडियो फुटेज वायरल हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो में दिखाई दे रहा पायलट चाइना एयरलाइन्स का सीनियर अधिकारी है. पायलट कोई आम विमान नहीं बल्कि बोइंग 747 उड़ा रहा था.

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने के लिए पायलट के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है.

पायलट के पास करीब 20 वर्षों का अनुभव है. वीडियो में पायलट को उड़ान के बीच में सोते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, किस टाइम पर पायलट को आंख लग गई, ये पता नहीं चल सका है.

यह वीडियो एक को-पायलट ने बनाया था जिसने पायलट की सोते हुए तस्वीर भी खींची और वीडियो भी बना लिया. पायलट को ना जगाने के लिए को-पायलट के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है.

 इससे पहले चाइना एयरलाइन्स के पायलटों की हड़ताल की वजह से 100 उड़ाने रद्द कर दी गई थीं जिससे 20,000 यात्रियों को परेशानी हुई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here