Home हिमाचल प्रदेश हिमाचल के तीन जिलों में चुनाव का जिम्मा संभालेगी पैरामिलिट्री फोर्स..

हिमाचल के तीन जिलों में चुनाव का जिम्मा संभालेगी पैरामिलिट्री फोर्स..

29
0
SHARE

लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा होते ही पुलिस प्रशासन भी चुनाव के लिए तैयार हो गया है। चुनाव के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को मुस्तैद बनाने के लिए पुलिस रेंज नॉर्थ जोन कांगड़ा में पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात होंगे।

पैरामिलिट्री फोर्स के जवान आगामी एक-दो दिन में जिला कांगड़ा, चंबा और ऊना के मतदान केंद्रों पर तैनात हो जाएंगे। पुलिस रेंज नॉर्थ जोन कांगड़ा को संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की जानकारी मिल चुकी है।

अब इसी के आधार पर इस पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात करने की योजना बनाई जा रही है। आगामी एक-दो दिन में यह पैरामिलिट्री फोर्स तीनों जिलों में सुरक्षा-व्यवस्था का जिम्मा पुलिस प्रशासन के साथ संभाल लेगी और चुनावों तक तीनों जिलों में ही डटी रहेगी।

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस रेंज नॉर्थ जोन कांगड़ा के तहत जिला कांगड़ा, ऊना और चंबा में पैरामिलिट्री फोर्स के जवान अपनी सेवाएं देंगे। पुलिस को क्रिटिकल और वलनरेबल पोलिंग स्टेशनों की जानकारी मिल चुकी है। एक-दो दिन में फोर्स को तैनात कर दिया जाएगा। – डॉ. अतुल फुलझेले, आईजी, नॉर्थ रेंज कांगड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here