Home Una Special बाबा बड़भाग में उमड़ा श्रद्धा जन सैलाब…

बाबा बड़भाग में उमड़ा श्रद्धा जन सैलाब…

30
0
SHARE

ऊना। डेरा बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी में मेला वीरवार को शुरू हुआ। पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में हाजरी लगाई। पवित्र चरणगंगा में भी हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान किया। कई दिनों तक चलने वाले मेले में पंजाब, हरियाणा सहित देश विदेश से श्रद्धालु मन्नतें मांगने के लिए मैड़ी पहुंचने शुरू हो गए हैं।

इससे मेला क्षेत्र में चहल-पहल बढ़ गई है। लोगों ने पूरे उल्लास और उम्मीदों के साथ क्षेत्र के डेरा बाबा बड़भाग सिंह जी बेरी साहब, गुरुद्वारा मंजी साहब, चरणगंगा, कुज्जासर और मंदिर वीर नाहर सिंह में माथा टेका। कई श्रद्धालु मेले में कुछ दिन शामिल होने के लिए यहां अस्थायी तौर पर रहते हैं। उन्होंने धार्मिक संस्थाओं की ओर से बनाई गई सराय, किराए के भवनों और तंबू किराए पर ले लिए हैं। मेला शुरू होते ही सराय-तंबुओं इत्यादि में भी रौनक बढ़ने लगी हैं। 21 मार्च को झंडे की रस्म होगी, जबकि 23 व 24 मार्च की मध्यरात्रि को पंजा साहिब का पवित्र प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा।

इस बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार धीमान ने बताया कि मेले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे मेला क्षेत्र को 9 सेक्टरों में बांटा गया है। हर सेक्टर में एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा एक-एक सेक्टर पुलिस ऑफिसर की तैनाती की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here