Home Una Special चलती बस से गिरा स्कूल से घर लौट रहा छात्र….

चलती बस से गिरा स्कूल से घर लौट रहा छात्र….

14
0
SHARE

सदर थाना ऊना  के तहत रक्कड़ में चलती बस से एक स्कूली छात्र  गिर गया है। हादसे में घायल  छात्र को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार जारी है। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस (Police) भी मौके पर पहुंच गई और मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक बहड़ाला का नीरव राणा रक्कड़ कॉलोनी स्थित माऊंट कार्मल स्कूल  में छठी कक्षा में पढ़ता है। शनिवार को छुट्टी के बाद निजी बस में सवार होकर घर की ओर जाने लगा। कुछ दूरी पर अचानक ही चलती बस से नीरव राणा नीचे गिर गया। हादसे में छात्र को चोटें पहुंची हैं। बस चालक (Bus Driver) ने तुंरत ब्रेक मारी और घायल छात्र को उठाया। स्थानीय लोगों की मदद से छात्र को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सीटी स्कैन करवाया गया। सूचना मिलने के बाद छात्र के परिजन व पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने मामले को लेकर चालक व परिचालक से भी पूछताछ की। डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here