Home Uncategorized पर्रिकर को श्रद्धांजलि देने थोड़ी देर में गोवा जाएंगे पीएम मोदी, शाम...

पर्रिकर को श्रद्धांजलि देने थोड़ी देर में गोवा जाएंगे पीएम मोदी, शाम को होगा अंतिम संस्कार…

39
0
SHARE

मनोहर पर्रिकर निधन: आज दिल्ली सहित सभी राज्यों की राजधानियों में तिरंगा आधा झुका रहेगा. गोवा में 7 दिन का शोक घोषित किया गया है. आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक भी बुलाई गई है, शाम 5 बजे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मनोहर पर्रिकर को श्रदांधजलि देने के लिए थोड़ी देर में गोवा जाएंगे. इससे पहले कैबिनेट की बैठक में भी सभी मंत्री श्रद्धांजलि देंगे. बता दें कि आज शाम पांच बजे मनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा बीजेपी के पूर्व नेता और आईआईटी में मनोहर पर्रिकर के जूनियर रहे सुंधींद्र कुलकर्णी ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए अपीन यादें साझा कीं. उन्होंने कहा कि आईआईटी के दिनों में भी पर्रिकर बेहद सादा जीवन जीते थे. इसके साथ ही वे शानदार सीएम थे जिनकी दूसरे दल के नेता और सीएम भी तारीफ करते थे

गोवा के सीएम और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर अब नहीं रहे. मनोहर पर्रिकर की उम्र 63 साल थी, कल शाम करीब सात बजे उन्होंने अंतिम सासें लीं. वे लंबे वक्त से कैंसर से लड़ाई लड़ रहे थे, पर्रिकर के निधन पर बीजेपी सहित पूरे देश में शोक की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी के सभी नेताओं ने दुख व्यक्त किया है, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी शोक व्यक्त किया है. चार बार गोवा के सीएम रहे पर्रिकर फरवरी 2018 से ही अग्नाशय के कैंसर से जूझ रहे थे.

मुख्यमंत्री के तौर पर अंतिम क्षण तक देश की सेवा में जुटे रहे मनोहर पर्रिकर ने गोवा के पणजी में आखिरी सांस ली. कैंसर की गंभीर बीमारी भी उन्हें काम से नहीं रोक पायी.केंद्र सरकार ने आज राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है, आज दिल्ली सहित सभी राज्यों की राजधानियों में तिरंगा आधा झुका रहेगा. गोवा में 7 दिन का शोक घोषित किया गया है. आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक भी बुलाई गई है, शाम 5 बजे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे तक मनोहर पर्रिकर के पार्थिव शरीर को पणजी में बीजेपी ऑफिस में रखा जाएगा.सुबह 10.30 बजे पार्थिव शरीर को पणजी की कला अकादमी ले जाया जाएगा सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक पणजी की कला अकादमी में उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी शाम 4 बजे एसएजी ग्राउंड तक अंतिम यात्रा निकाली जाएगी
शाम 5 बजे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मनोहर पर्रिकर को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रपति ने लिखा, ”गोवा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. उन्होंने दृढ़ता और गरिमा से अपनी बीमारी का सामना किया. सार्वजनिक जीवन में सत्यनिष्ठा और समर्पण के प्रतीक रहे श्री पर्रिकर ने गोवा की और भारत की जो सेवा की है, वह हमेशा याद रखी जाएगी

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने पुराने साथी के दुनिया छोड़कर जाने पर उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ”मनोहर पर्रिकर बेमिसाल नेता थे. एक सच्चे देशभक्त और असाधारण प्रशासक थे, सभी उनका सम्मान करते थे. देश के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा पीढ़ियों तक याद रखी जाएगी. उनके निधन से बहुत दुखी हूं. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं. शांति. मनोहर पर्रिकर देश के पहले आईआईटी के छात्र थे जो मुख्यमंत्री बने और चार बार उन्होंने गोवा की कमान संभाली. गोवा जैसे छोटे से राज्य का नेतृत्व करते हुए भी उनका व्यक्तित्व इतना महान था कि पूरा देश उन्हें याद कर रहा है.

मध्यमवर्गिय परिवार में 13 दिसंबर, 1955 में जन्मे पर्रिकर ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक के रूप में करियर शुरू किया. यहां तक कि आईआईटी बंबई से स्नातक करने के बाद भी वह संघ से जुड़े रहे. सक्रिय राजनीति में पर्रिकर का पदार्पण 1994 में पणजी सीट से बीजेपी टिकट पर चुनाव जीतने के साथ हुआ. वह 2014 से 2017 तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कैबिनेट में रक्षा मंत्री रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here