Home Bhopal Special भोपाल संसदीय सीट: BJP के लिए ‘एक अनार सौ बीमार कांग्रेस के...

भोपाल संसदीय सीट: BJP के लिए ‘एक अनार सौ बीमार कांग्रेस के लिए हाहाकार

44
0
SHARE
कांग्रेस के कद्दावर नेता भी जहां भोपाल सीट पर लड़ने से कतरा रहे हैं तो वहीं बीजेपी के लिए यह सीट एक अनार सौ बीमार जैसी हो गई है. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि यहां से पार्टी पिछले तीस सालों से अजेय है. आलम ये है कि 1989 से हुए चुनावों में पार्टी के कैंडिडेट बदलते रहे, लेकिन किसी को भी हार का मुंह नहीं देखना पड़ा. यहां तक कि नरेंद्र सिंह तोमर जैसे दिग्गज के भी भोपाल सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा का यही कारण है कि उनकी ग्वालियर संसदीय सीट के तहत आने वाली 7 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस कब्जा जमा चुकी है.
 
भोपाल सीट से बीजेपी के मौजूदा सांसद आलोक संजर कहते हैं कि इस सीट से चेहरा नहीं, बीजेपी के विचार चुनाव लड़ते हैं. चेहरा जीतता या विचार इसका जवाब तो जनता ही दे सकती है, लेकिन इस सीट के पीछे बीजेपी नेताओं में हो रही रस्साकशी बता देती है कि यहां के चुनावी आंकड़े ही वो वजह हैं, जो पार्टी के हर चेहरे को यहां से चुनावी दांव आजमाने को मजबूर कर रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here