Home राष्ट्रीय मायावती ने रिजेक्ट किया कांग्रेस का रिटर्न गिफ्ट , कहा- 7 सीटें...

मायावती ने रिजेक्ट किया कांग्रेस का रिटर्न गिफ्ट , कहा- 7 सीटें छोड़ने का भ्रम न फैलाएं…

31
0
SHARE

लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. हर गुजरते दिन के साथ पार्टी और नेताओं की प्रतिक्रिया और एलान नई हलचल पैदा कर रहे हैं. इन सबके बीच मायावती ने कांग्रेस के रिटर्न गिफ्ट को नकार दिया है. कांग्रेस ने कल प्रेस कांफ्रेस कर यूपी की सात सीटों पर गठबंधन के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारने का एलान किया था. इसके जवाब में आज मायावती ने ट्वीट कर कहा, ” कांग्रेस यूपी में भी पूरी तरह से स्वतंत्र है कि वह यहां की सभी 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करके अकेले चुनाव लड़े आर्थात हमारा यहां बना गठबंधन अकेले बीजेपी को पराजित करने में पूरी तरह से सक्षम है. कांग्रेस जबर्दस्ती यूपी में गठबंधन हेतु 7 सीटें छोड़ने की भ्रान्ति ना फैलाये?.

एक दूसरे ट्वीट में मायावती ने कहा, “बीएसपी एक बार फिर साफ तौर पर स्पष्ट कर देना चाहती है कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में कांग्रेस पार्टी से हमारा कोई भी किसी भी प्रकार का तालमेल व गठबंधन आदि बिल्कुल भी नहीं है. हमारे लोग कांग्रेस पार्टी द्वारा आये दिन फैलाये जा रहे किस्म-किस्म के भ्रम में कतई ना आयेंबता दें कि कांग्रेस पार्टी ने मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव, कन्नौज में डिंपल यादव, बागपत में जयंत चौधरी और मुज़फ़्फ़रनगर में चौधरी अजीत सिंह के ख़िलाफ़ चुनाव न लड़ने का एलान किया है. इसके अलावा गोंडा और पीलीभीत सीट से भी कांग्रेस का कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं होगा. सपा-बसपा गठबंधन ने कांग्रेस के लिए अमेठी रायबरेली सीट छोड़ दी थी. गठबंधन ने इन दोनों सीटों पर उम्मीदवार ना उतारने का फैसला लिया था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here