Home ऑटोमोबाइल मार्च के महीने में Mahindra की SUV मॉडल्स पर 77 हजार तक...

मार्च के महीने में Mahindra की SUV मॉडल्स पर 77 हजार तक छूट…

40
0
SHARE

मार्च के महीने में महिंद्रा डीलरशिप पर कंपनी की पोर्टफोलियो के चुनिंदा मॉडल्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. ये डिस्काउंट उन मॉडल्स के लिए खास तौर पर दिया जा रहा है, जिनकी बिक्री धीमी रफ्तार से हो रही है. ये वेरिएंट्स 2019 मॉडल्स है. यहां देखें डील्स की लिस्ट, जिन पर आप ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं.

Mahindra KUV100 NXT महिंद्रा की लाइनअप में KUV100 NXT एंट्री लेवल कार है, जिसकी बिक्री काफी धीरे-धीरे हो रही है. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है. ये क्रमश: 83hp का पावर और 78hp का पावर देते हैं. इस कार काम मुकाबला भारतीय बाजार में Ford Freestyle औक मारुति सुजुकी Ignis से है. फिलहाल महिंद्रा डीलर्स लोवर K2 और K4 वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये और 26,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रहे हैं. वहीं हायर K6 और K8 वेरिएंट्स पर 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही यहां ग्राहक एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट का भी लाभ ले सकते हैं. इस तरह ग्राहक कुल 77,000 रुपये तक डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं.

Mahindra XUV500 Alturas G4 से पहले यही कंपनी का फ्लैगशिप प्रोडक्ट था. ये 2.2-लीटर डीजल और 2.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है. इसका डीजल इंजन 155hp का पावर और पेट्रोल इंजन 140hp का पावर जेनरेट करता है. बाजार में इसका मुकाबला Tata Hexa से है. XUV500 को 64,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया गया है. इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Mahindra TUV300 XUV300 की एंट्री के बाद से कंपनी के पोर्टफोलियो में अब चार सब-कॉम्पैक्ट SUV मौजूद हैं. इसकी लॉन्चिंग के बाद से ही सेगमेंट के बाकी मॉडल्स जैसे TUV300 की बिक्री प्रभावित हुई है. कंपनी इस पर 60,000 रुपये तक डिस्काउंट दे रही है. इसमें 35,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है.

Mahindra Scorpio महिंद्रा की स्कॉर्पियो लंबे समय से टॉप-सेलिंग SUV रही. हालांकि नई गाड़ियों के आने से इसकी बिक्री में ब्रेक लगा है. फिलहाल कंपनी इसके S5, S7 और S11 वेरिएंट्स में 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है.

Mahindra Bolero Power Plus इस कॉम्पैक्ट कार में 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है जो 71hp का पावर और 195Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 34,000 रुपये तक डिस्काउंट का फायदा ग्राहक उठा सकते हैं. इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस शामिल है.

Mahindra NuvoSport  ये कॉम्पैक्ट SUV है, जो 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आता है. ये इंजन 100hp का पावर जेनरेट करता है. TUV300 की ही तरह XUV300 के आने से इस कार की बिक्री पर असर पड़ा है. फिलहाल NuvoSport के मैनुअल वेरिएंट पर ग्राहक 30,000 रुपये तक डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं.

Mahindra Marazzo इसे पिछले साल सितंबर के महीने में लॉन्च किया गया था. तब से लेकर अब तक इस SUV का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है. इस कार पर डीलर्स 20,000 रुपये तक डिस्काउंट दे रहे हैं.

Mahindra Verito Vibe ये कंपनी की ओर से हैचबैक सेगमेंट में पहली कोशिश थी. फिलहाल कंपनी इसे बंद करने का विचार कर रही है और इसके हर वेरिएंट पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Mahindra Bolero, Bolero Plus ये SUV 2.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है, जो 63hp का पावर जेनरेट करता है. स्टैंडर्ड बोलेरो 7 सीटर हैं वहीं ‘Plus’ मॉडल 9-सीटर है. ग्रामीण क्षेत्रों में ये कार काफी पॉपुलर है. फिलहाल दोनों वेरिएंट्स पर 15,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Mahindra Thar ये कंपनी के लाइनअप की वो कार है, जिस पर कभी कभार ही डिस्काउंट दिया जाता है. हालांकि अगले नई Thar मार्केट में एंट्री करने वाली है तो कंपनी 4×4 डिस्काउंट देना शुरू कर रही है. फिलहाल महिंद्रा डीलर्स इस पर 11,000 रुपये तक डिस्काउंट दे रहे हैं. ध्यान रहे ये डिस्काउंट्स अलग-अलग शहर के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं. यहां डिस्काउंट्स की जानकारियां ऑटोकारइंडिया से ली गई हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here