Home हिमाचल प्रदेश शिमला से चंडीगढ़ के लिए अब सप्ताह में छह दिन उड़ेगा चॉपर…

शिमला से चंडीगढ़ के लिए अब सप्ताह में छह दिन उड़ेगा चॉपर…

9
0
SHARE

राजधानी शिमला से चंडीगढ़ के लिए अब सप्ताह में छह दिन हेलीकॉप्टर की उड़ानें होंगी। उड़ान-2 योजना के तहत अभी तक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ही चॉपर की सुविधा मिल रही थी। इससे पर्यटकों को ही नहीं, आम लोगों को भी लाभ होगा। शीघ्र ही चंडीगढ़-शिमला- कुल्लू और धर्मशाला के लिए सस्ती हेलीकॉप्टर उड़ानें शुरू की जाएंगी।

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक राबिन जार्ज ने बताया कि अभी हेलीकॉप्टर की उड़ानें सप्ताह में तीन दिन ही उपलब्ध करवाई जा रही थीं। आने वाले हफ्ते से छह दिन सोमवार से शनिवार तक नियमित उड़ानें होंगी। शीघ्र ही चंडीगढ़-शिमला-कुल्लू और धर्मशाला के लिए भी हेलीकॉप्टर सेवा का विस्तार किया जाएगा। इसी तरह धर्मशाला-कुल्लू-शिमला और चंडीगढ़ के लिए भी हेलीकाप्टर सेवा उपलब्ध रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here