Home समाचार योगी आदित्यनाथ: यूपी की कानून व्यवस्था सुधरी, बीजेपी सरकार आने के बाद...

योगी आदित्यनाथ: यूपी की कानून व्यवस्था सुधरी, बीजेपी सरकार आने के बाद नहीं हुआ एक भी दंगा

10
0
SHARE

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 24 महीने की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कानून व्यवस्था के बेहतर होने का दावा किया और कहा कि बीजेपी सरकार आने के बाद प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा,” पिछले 24 महीने में कानून व्यवस्था नजीर बनी और पटरी पर लौटी है. करीब 12000 अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया और 70 से अधिक कुख्यात अपराधी मारे गये. बीजेपी के सत्ता में आने के बाद प्रदेश में एक भी दंगा नही हुआ.”उन्होंने कहा, “आज यूपी उप्र में निवेश का माहौल बना है. पिछले दो साल में डेढ़ लाख करोड़ रूपये का निवेश हुआ है. पिछले 10 साल से कहीं ज्यादा निवेश गत दो साल में हुआ है.”

योगी आदित्यनाथ ने कहा,”हमारी सरकार में बिचौलियों पर लगाम कसी गयी, किसानों को एमएसपी के साथ साथ मिल रहा है लागत से डेढ़ गुना अधिक दाम. हर किसान का औसतन 60 हजार रूपये का कर्ज माफ किया गया.”मुख्यमंत्री योगी ने कहा,” 12 करोड़ किसानों के खाते में दो दो हजार रूपये, लघु किसानों को साल भर में मिलेंगे छह हजार रूपये, सालों से लटकी वाणसागर परियोजना पूरी की गयी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here