Home राष्ट्रीय शास्त्री की मूर्ति पर प्रियंका ने चढ़ाई माला तो BJP ने गंगा...

शास्त्री की मूर्ति पर प्रियंका ने चढ़ाई माला तो BJP ने गंगा जल से किया शुद्धिकरण..

12
0
SHARE

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ वाराणसी में हैं. वाराणसी में प्रियंका ने आम लोगों से मुलाकात की. वाराणसी में सबसे पहले प्रियंका पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंची. लेकिन इसके बाद जो हुआ वह सुर्खियां बटोरने वाला था. प्रियंका के जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने शास्त्री की मूर्ति का शुद्धिकरण किया.दरअसल, बुधवार को जब प्रियंका गांधी ने लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति का माल्यार्पण किया तो उसके बाद भाजपा कार्यकर्ता वहां पर पहुंचे. जिसके बाद भाजपाईयों ने गंगा जल से मूर्ति का शुद्धिकरण किया.

बता दें कि वाराणसी के रामनगर में जब प्रियंका गांधी पहुंची तो जोरदार हंगामा भी हुआ. प्रियंका के इस कार्यक्रम के दौरान नारों को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में बहस हो गई. बहस इतनी जोरदार थी कि दोनों गुटों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई थी.प्रियंका गांधी तीन दिन के पूर्वोत्तर के तूफानी दौरे पर हैं, इस बीच उन्होंने प्रयागराज, मिर्जापुर और वाराणसी का दौरा किया. प्रियंका आज काशी विश्वनाथ मंदिर में भी पूजा-अर्चना करेंगी. प्रियंका के तीन दिवसीय दौरे का आज ही आखिरी दिन भी है

140 किमी. के अपने इस दौरे के दौरान प्रियंका लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर रहीं. पहले उन्होंने कहा कि 56 इंच की छाती वाले युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रहे हैं, इनकी सरकार एक दुर्बल सरकार है.बुधवार को ही प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्लॉग पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि ये लोग जितना हमें प्रताड़ित करेंगे, उतनी ही मजबूती से वह लड़ेंगे. प्रियंका ने कहा था कि प्रधानमंत्री को जनता मूर्ख नहीं बनाना चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here