Home खाना- खज़ाना होली पर बनाइये ऐसी स्वादिष्ट गुजिया तारीफ करते रह जाएंगे लोग…

होली पर बनाइये ऐसी स्वादिष्ट गुजिया तारीफ करते रह जाएंगे लोग…

26
0
SHARE

होली का त्योहार जल्द ही आने वाला है और ऐसे में सभी लोग पर घर में गुजिया बनाने की तैयारी कर रहे हैं. आखिर होली खेलने आए मेहमान भी तो इसी स्वीट डिश के खाने का वेट कर रहे होते हैं. अगर आप भी स्वादिष्ट गुजिया बनाने की सोच रहे हैं तो उससे पहले जरा एक बार इस रेसिपी को पढ़ लीजिए. यक़ीनन इस तरह से अगर आप गुजिया बनाएंगे तो हर कोई आपकी तारीफ करने से रुकेगा नहीं. यहां देखिए गुजिया की रेसिपी-

गुजिया की सामग्री
-2 कप मैदा
-1 कप घी
-पानी

भरावन सामग्री
-1 कप खोए
-1 कप चीनी
-1 टी स्पून छोटी इलायची पाउडर
-1 टी स्पून बादाम , कद्दूकस

डीप फ्राई करने के लिए घी

-चाश्नी बनाने के लिए
-1 कप चीनी
-1 कप पानी

गुजिया बनाने की वि​धि

1.सबसे पहले ¼ कप घी और पानी में मैदे को अच्छे से गूंथ लें।
2.इसके बाद इसे कढ़ीब आधे घंटे के लिए रखकर छोड़ दें।

भरावन के लिए

1.खोए को हल्की आंच पर थोड़ी देर के लिए भूनें।
2.इसके ठंडा हो जाने पर इसमें बादाम, इलायची पाउडर और चीनी मिलाएं।
3.गूंथे हुए मैदा की लोई बनाकर गोल पूरी बेल लें और उसमें बनाया गया मिक्सचर भरें।
4.किनारों पर हल्का पानी लगाकर उसे बंद करें।
5.फैंसी कटर की मदद से उसके किनारों को शेप दें।
6.फिर घी को कढ़ाही में गर्म करें और हल्की आंच पर बनाई गई गुजिया को तब तक तलें जब तक वह हल्के भूरे रंग की न हो जाएं।
7.1 पैन में चीनी और पानी डालकर चाश्नी तैयार करें।
8.इसके बाद तली हुई गुजिया को चाश्नी में डालकर डिप करें और प्लेट में हल्का सूखने के लिए रख दें।
9.ठंडा होने पर गुजिया को डब्बे में पैक करके रख दें या सर्व करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here