यूं तो लाइफ में कुछ भी बड़ा हासिल करने के लिए व्यक्ति को कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है. लेकिन कई बार मेहनत करने के बाद भी व्यक्ति मनचाही सफलता हासिल नहीं कर पाता है. ऐसे में फेंगशुई से जुड़े ये 5 उपाय आपकी मदद कर सकते हैं. आइए जानते हैं, वो खास उपाय जिन्हें करने से व्यक्ति को मान-सम्मान के साथ पैसा भी मिलता है.
लाल बल्ब सबसे पहले घर की दक्षिण दिशा में रोजाना शाम को लाल रोशनी देने वाला एक बल्ब जलाएं. याद रखें अगर यह बल्ब लकड़ी के टेबल लैंप में लगा हो तो यह उत्तम माना जाता है. फेंगशुई का यह उपाय प्रसिद्धि प्राप्त करने में मदद करता है.
क्रिस्टल ग्लोब व्यापार में लाभ और ख्याति पाने के लिए अपेन कार्यालय की मेज के दक्षिणी भाग में एक क्रिस्टल ग्लोब रखें.
ड्रैगन की मूर्ति अपने ऑफिस की टेबल पर ड्रैगन की ऐसी मूर्ति रखें जिसकी कमर पर कछुआ बैठा हुआ हो. ऐसा करने से आपको कार्यस्थल पर लोगों से मददमिलने के अलावा विरोधियों पर विजय भी प्राप्त होगी.
विंड चाइम अपने घर या ऑफिस की दक्षिण दिशा में 9 रॉड वाली लकड़ी से बनी विंड चाइम लटकाने से शुभ परिणाम मिलते हैं.
नोट- इस लेख में दी गई जानकारी के पूर्णतया सत्य और सटीक होने का हम दावा नहीं करते हैं. इन उपायों को करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.