Home Bhopal Special आचार संहिता के उल्लंघन पर भाजयुमो के जिला महामंत्री पर मामला दर्ज..

आचार संहिता के उल्लंघन पर भाजयुमो के जिला महामंत्री पर मामला दर्ज..

11
0
SHARE

भारतीय जनता युवा मोर्चा के भोपाल जिला महामंत्री प्रमोद शर्मा तथा अन्य के विरूद्ध आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के मामले में एमपी नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। जिला महामंत्री पर प्रदर्शन के दौरान जानवरों के उपयोग का आरोप है। सहायक रिटर्निंग अधिकारी भोपाल मध्य ने मामला दर्ज कराया हैनिर्वाचन अधिकारी के अनुसार, लोकसभा निर्वाचन 2019 की तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई थी। 19 मार्च को पैदल मार्च के दौरान वीडियो फुटेज एवं फोटोग्राफ्स के माध्यम से यह तथ्य सामने आया कि प्रमोद शर्मा और अन्य ने विरोध प्रदर्शन में जानवरों का उपयोग किया। बैनर्स में आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करने वाले स्लोगन का प्रयोग किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here