पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भी राजनीति में उतर गए हैं। गौतम गंभीर ने भाजपा का दामन थाम लिया है। केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली और रवि शंकर की मौजूदगी में वे भाजपा में शामिल हुए। बीते वर्ष ही गौतम गंभीर ने क्रिकेट से सन्यास ले लिया था
तब से यह कयास लगाए जा रहे थे कि वे राजनीति में आ सकते हैं। इससे पहले उन्होंने कहा था कि वे राजनीति में नहीं आएंगे। गौतम गंभीर सुखराम परिवार के रिश्तेदार हैं। उनकी चचेरी बहन राधिका गंभीर सुखराम के पोते आश्रय शर्मा की धर्मपत्नी है।