बॉलीवुड में पिछले कई समय से बायोपिक बन रही हैं। इस लिस्ट में अब एक और फिल्म का नाम सामने आ गया है। बता दें कि मशहूर नेता और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक बन रही है और उनका किरदार निभाएंगी कंगना रनौत।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक कंगना, जयललिता की बायोपिक में काम कर रही हैं। बायोपिक दो भाषाओं में बनाई जाएगी। तमिल में फिल्म का नाम ‘थलाइवी’ होगा तो हिन्दी में फिल्म का नाम होगा ‘जया’। दोनों भाषाओं में बन रही इस फिल्म का डायरेक्शन विजय करेंगे। विजय ने इससे पहले ‘मद्रासपट्टिनम’ और ‘देइवा थिरुमगाल’ जैसी मशहूर फिल्में बना चुके हैं। कंगना के बर्थडे के दिन ये बड़ी अनाउंसमेंट कंगना के फैन्स के लिए बड़ी ट्रीट है।
कंगना ने हाल ही में फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ में रानी लक्ष्मीबाई का दमदार किरदार निभाकर सबको चौंका दिया था। दर्शकों को उनका किरदार बहुत अच्छा लगा था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी।