ऊना। जिला मुख्यालय के रामपुर में एक युवक का मोबाइल छीनकर फरार हुए बाइक सवार युवकों से चिट्टा बरामद हुआ है। आरोपियों की पहचान राजीव कुमार और मोहित कुमार निवासी नंगल के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने युवकों की बाइक भी कब्जे ले ली है।
जानकारी के मुताबिक डंगोली में एक आईटीआई प्रशिक्षु बस से उतरा, तो इतने में बंगाणा की ओर से दो बाइक सवार आए और फोन करने के लिए मोबाइल मांगा। जैसे ही प्रशिक्षु ने मोबाइल दिया, युवक बाइक को भगाकर ऊना की ओर फरार हो गए। प्रशिक्षु अपने साथियों संग युवकों का पीछा करते हुए रामपुर पहुंच गया, जहां पर फरार युवकों को काबू कर लिया। प्रशिक्षु ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने तलाशी ली तो दोनों के पास से करीब 1.75 चिट्टा बरामद हुआ। डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।