Home Bhopal Special एमवीएम महाविद्यालय के बरसो पुराने छात्र मिले होली मिलन कार्यक्रम में पुरानी...

एमवीएम महाविद्यालय के बरसो पुराने छात्र मिले होली मिलन कार्यक्रम में पुरानी यादों को ताजा किया…..

46
0
SHARE

भोपाल 24 मार्च 2019 मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय के रूप वर्षों पुराने विद्यार्थियों ने कॉलेज के सभागार में फूलों की होली कार्यक्रम में पुरानी यादों को ताजा किया। कॉलेज के पहले बैच 1961 से लेकर 2018 एवं वतर्मान  तक के छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर, गले मिल होली की शुभकामनाये दी।

सभी  ने नए पुराने दिनों को याद किया तथा हाल-चाल जाने।मिलन समारोह मे आज की युवा पीढी ने अपने पिता की उम्र के पू्र्व छात्रों के पैर छू पुराने स्मरणो को जाना । लगभग 4 घंटे तक चले फूलों की होली कार्यक्रम में प्रोफेसर संतोष कुमार श्रीवास्तव,एस.आर.शर्मा सन् 1961 बैच, इंजी. सूरज शिवपुरी,डां. सलीम ,डां. पी.एन. कपूर 1963 , राजेन्द्र सिघद्द 1964 बेच,  जे.पी.शर्मा 1967 बेच ,  सहित अनेक अध्यापक व अन्य लोगों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में लगभग 500 पूर्व विद्यार्थियों शामिल हुये।

एमबीएम पूर्वजों विद्यार्थी संगठन के तत्वाधान में हुए इस कार्यक्रम में गीत संगीत और होली के गीतों पर पूर्व छात्र छात्राओं ने नृत्य  के साथ जमकर फूलों की होली खेली। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिषठतम् पूर्व छात्रों ने दीप प्रज्वलित कर किया। संगठन के अध्यक्ष श्री सतीश रायजादा ने आयोजन पर प्रकाश डाला।संगठन  सचिव एवं एम वी एम छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री सुभाष व्यास ने स्वागत भाषण दिया। श्री राजेश गाबा प्रिंस और सुकांत जैन ने  संचालन किया।

कार्यक्रम में पूर्व छात्र अखिलेश सिंह, सर्व श्री महेन्द्रजोशी, राजीव सिंह,उपमन्यु त्रिवेदी, डां. शैलेन्द्र व्यास,राजकुमार पटेल, दिग्विजय सिंह दिग्गू भैय्या,डॉसुबोध वाघमारे, डाँ.  विनोद पाराशर, प्रो. राकेश सिंह, प्रलय श्रीवास्तव,  आरके सिंह, आर एस रघुवंशी, संतोष कटियार, डा.संतोष भार्गव,धर्मेंद्र खंडेलवाल,   अभिषेक द्विवेदी, राजीव वशिष्ठ, लोकेंद्र पुरोहित, वंदना तिवारी, अनुभा श्रीवास्तव, कल्पना दवे आदि ने कार्यक्रम मे विशेष भागीदारी निभाई।।  भवदीय   डा.शैलेन्द्र व्यास सह-सचिव एंव मीडिया प्रभारी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here