Home स्पोर्ट्स कोटला में जीत के बाद चेन्नई सुपकिंग्स ने मनाया केदार का बर्थडे..

कोटला में जीत के बाद चेन्नई सुपकिंग्स ने मनाया केदार का बर्थडे..

20
0
SHARE

दिल्ली कैपिटल्स को उसके घरेलू मैदान फिरोज़शाह कोटला पर करारी मात देने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने अपने ऑलराउंडर केदार जाधव का जन्मदिन बनाया. बीते रोज़ 26 मार्च को केदार जाधव 34 साल के हो गए. इस खास मौके पर पूरी चेन्नई की टीम उनके साथ मस्ती करती नज़र आई.

चेन्नई सुपरकिंग्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उनके बर्थडे सेलिब्रेशन का एक खास वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में एमएस धोनी, सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा समेत कई खिलाड़ी उनको जन्मदिन की मुबारकबाद देते नज़र आ रहे हैं. अपना केक काटने के दौरान केदार शर्टलेस नज़र आए. वो काफी खुश भी दिखे.बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद केदार जाधव ने कप्तान धोनी के साथ सलमान खान के अंदाज़ में पोज़ दिया. इस दौरान वो अपने मसल्स दिखाते नज़र आए. केक काटने के बाद चेन्नई की टीम ने केदार के के पूरे शरीर पर केक लगा दिया था

आपको बता दें कि मंगलावर रात दिल्ली में हुए मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस गंवाने के बाद पहले गेंदबाज़ी की और दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 20 ओवर में 147 रनों से आगे नहीं बढ़ने दिया. कोटला के मुश्किल पिच पर चेन्नई के इस छोटे लक्ष्य को हासिल करने में थोड़ा संघर्ष ज़रूर करना पड़ा लेकिन वो मैच जीतने में कामयाब रही

दिल्ली की ओर से शिखर धवन ने 51, ऋषभ पंत ने 25, पृथ्वी शॉ ने 24 और कप्तान श्रेयस अय्यर ने 18 रनों की पारी खेली. जबकि गेंदबाज़ी में इशांत शर्मा ने 3 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट हासिल किए. अमित मिश्रा ने 4 ओवर में 35 रन दिए और दो विकेट अपने नाम किए और कगिसो रबाडा ने 3.4 ओवर की गेंदबाज़ी में 26 रन देकर 1 विकेट चटकाया.दूसरी पारी में चेन्नई की ओर से ओपनिंग करने आए शेन वॉटसन ने 26 गेंदों में तेज़ी 44 रन जोड़े. उनके अलावा रैना ने 16 गेंदों पर 30 रन और बर्थडे बॉय केदार ने 34 गेंदों पर 27 रन बनाए. अंत में धोनी (32) और ब्रावो (4) ने नाबाद रहते हुए चेन्नई की जीत पक्की की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here