Home मध्य प्रदेश नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने थाने में जमकर शराबखोरी की, वर्दी फेंक...

नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने थाने में जमकर शराबखोरी की, वर्दी फेंक अश्लील डांस करते नजर आए…

13
0
SHARE

इंदौर. गौतमपुरा थाने का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यहां पुलिसकर्मी थाने पर ही मदहोशी भरी मस्ती में मस्त नजर आ रहे हैं। मस्ती के आगे पुलिस जवानों ने अपनी वर्दी तक का ख्याल नहीं रखा। रंग-गुलाल में रंगे ये पुलिसकर्मी थाने में ही रंग-गुलाल उड़ाते हुए शराबखोरी करते नजर आ रहे हैं। मामले में अधिकारी जांच कर उचित कार्रवाई की बात कह रहे हैं।

यहां वर्दी में ही पुलिस जवान शराब पार्टी कर रहे हैं। नसे में टल्ली इन पुलिसकर्मियों ने थाना परिसर में ही जमकर तांडव मचाया। नशे में चूर इन पुलिसकर्मियों ने आचार संहिता के नियमों को भी ताक पर रख थाना परिसर में ही डीजे की धुन पर जमकर डांस किया। करीब तीन घंटे तक थाने की मर्यादा तार-तार होती रही।नशे में चूर एक आरक्षक ने तो सारी हदें पार कर दी। उसने नाचते हुए अपनी वर्दीको उतारकर फेंक दिया और बनियान में अश्लील डांस करने लगा। डांस का यह वीडियो साथी पुलिसकर्मियों ने वायरल कर दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here