Home फिल्म जगत दीपिका संग काम करने को लेकर नर्वस है मैसी..

दीपिका संग काम करने को लेकर नर्वस है मैसी..

25
0
SHARE

मेघना गुलजार की आने वाली फिल्म छपाक अनाउंसमेंट के साथ ही चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में फिल्म से दीपिका पादुकोण का पहला लुक सामने आया था. जहां तस्वीर में दीपिका बिल्कुल एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की तरह ही नजर आ रही हैं. दीपिका क ऐस फिल्म से लुक सामने आते ही यह जमकर वायरल हो गया है और दीपिका के अलावा छपाक में मिर्जापुर फेम एक्टर विक्रांत मैसी भी अहम रोल में दिखेंगे.

अब क्रांत ने एक इंटरव्यू में दीपिका संग काम करने के अनुभव को साझा किया. विक्रांत का दीपिका को लेकर कहना है कि दीपिका पादुकोण जैसी योग्यता रखने वाली अभिनेत्री के साथ काम करना एक अवसर नहीं बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि इसे लेकर वह एक्साइटेड और नर्वस दोनों ही हैं

चपक में नजर आने वाले विक्रांत मैसी ने बताया कि “अभी तक दीपिका के साथ हुई रीडिंग्स और मॉक शूट्स कमाल के रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में विक्रांत मैसी सामाजिक कार्यकर्ता आलोक दीक्षित का रोल निभाने वाले हैं. बता दें कि आलोक लंबे समय से एसिड अटैक सर्वाइवरों के लिए काम करते आ रहे हैं. वे लक्ष्मी अग्रवाल के संघर्ष की जर्नी में पूरी तरह साथ थे. फिल्म की शूटिंग कल से शुरू होगी और यह फिल्म सिनेमाघरों में 10 जनवरी 2020 को रिलीज की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here