Home फिल्म जगत मनाली की वादियों में खास मकसद से पहुंची जरीन खान…

मनाली की वादियों में खास मकसद से पहुंची जरीन खान…

31
0
SHARE

बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान पर्यटन नगरी मनाली की वादियों में सुकून के लम्हे गुजार रही हैं। सलमान खान के साथ अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म वीर से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जरीन ने सलमान खान के साथ रेडी फिल्म में एक गाना किया था।..इसके बाद हाउसफुल-2, हेट स्टोरी, वीरप्पन, वजह तुम हो, अक्सर और 1921 जैसी फिल्मों में बतौर अभिनेत्री काम किया।इतना ही नहीं जरीन जाने-माने फैशन शो में शो स्टॉपर के तौर पर अपनी पहचान बना चुकीं हैं, लेकिन मौजूदा समय में कुछ पंजाबी फिल्मों के अलावा उनके पास बॉलीवुड की कोई बड़ी फिल्म नहीं है।

जरीन खान अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म के लिए लोकेशन देख रही हैं। उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस खोल लिया है। इसके लिए वे लोकेशन तलाश रही हैं।जरीन खान ने देवभमि कुल्लू में ब्यास की लहरों पर राफ्टिंग भी की। जरीन की मैनेजर मीरा ने बताया कि जरीन ने अपने बैनर की फिल्म के लिए स्टोरी से लेकर स्क्रीन प्ले तक सब तैयार कर लिया है। उन्हें एक लव स्टोरी के लिए मनोरम वादियों की तलाश है। इसके लिए वे मनाली की वादियों में कहानी के मुताबिक लोकेशन तलाश रही हैं। स्थानीय समन्वयक रमेश रजनू ने बताया कि जरीन के साथ उनका परिवार भी मनाली पहुंचा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here