Home राष्ट्रीय प्रियंका गांधी की अयोध्या रैली की 5 खास बातें …

प्रियंका गांधी की अयोध्या रैली की 5 खास बातें …

47
0
SHARE

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को अयोध्या के लोगों के पास पहुंचीं और यहां पर मौजूद जनता के सामने केंद्र सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि न्याय योजना पर जनता को समझना चाहिए कि उनके हित के बारे में कौन बात कर रहा है. प्रियंका गांधी  बोलीं, ‘इस सरकार की हिम्मत नहीं है कि वो आपकी आवाज सुन सके’. उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रही कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी अयोध्या में हैं. प्रियंका गांधी हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी, फिर एक रोड शो करेंगी. अयोध्या में प्रियंका गांधी द्वारा बोले 5 खास बातें बोली गई

मोदी सरकार के इन 5 सालों में किसान कर्ज में डूबते ही रहे. पीएम मोदी चीन, अमेरिका और दुनियाभर में गए, लेकिन अपने लोगों के लिए कुछ नहीं किया. इस सरकार की हिम्मत नहीं है कि वो आपकी आवाज सुने इस देश में कोई सत्य को छुपा नहीं सकता, दबा नहीं सकता और खत्म नहीं कर सकता है. मैंने सत्य किसानों के आंखों में देखा है

ये राजनीति जो आपको दुर्बल बनाती है, जो अपने हाथ में सत्ता रखती है और आपको सत्ता में नहीं रख सकती. लोकतंत्र व संविधान किसके लिए बनाए गए हैं. आपको मजबूत करने के लिए. पैसा से बड़ा वोट करना है. जब आप वोट करने जाएंगे. इन चीजों को ध्यान रखिएगा. मेरी आपसे शिकायत है कि आप यह भूल रहे हैं कि सत्ता आपके हाथों में हैं. जितने लोग यहां नेता आप खड़े हैं इन्हें आपकी समर्थन जरूरत है. आप अच्छी तरह से समझ लीजिए और अपनी शक्ति को पहचानिए

आप मन बनाइए आप उसको वोट देंगे जो एक ऐसी सरकार, विकास, सुनवाई, आवाज दबाई न जाए. वह सरकार जो आपको समझे, आपके समस्या को समझे आपके लिए खड़ा हो सके. यह चुनाव देश को और संविधान को बचाने वाला चुनाव है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here