अगर आप इन बातो का ध्यान रखते है तो आप अपनी कार को चोरी से बचा सकते है. आपके द्वारा की गयी लापरवाही के कारण और सही तैयारी न करना होता है. आइये जानते है उन पांच तरीके के बारे मे जिनको आप ध्यान मे रखकर अपने कार को सेफ रख सकते है. जिससे चोरो के इरादे नाकाम हो जायेगे.किसी भी कार के चोरी होने के पीछे एक बड़ा कारण कार की पार्किंग की जगह होती है. आसान भाषा में कहें, तो अगर आप कार को किसी सुनसान या अंधेरी जगह पर खड़ी करते हैं, तो उसकी चोरी होने की संभावना बढ़ जाती है, आपको कार को स्टैंड पर ही खड़ी करना चाहिए.
कार को चोरी से बचाने के लिए कुछ सस्ते एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये एक्सेसरीज आपको बाजार में सस्ती कीमत उपलब्ध है. इन एक्सेसरीज में गियर लॉक, डिक्की लॉक,इग्निशन लॉक डोर लॉक और स्टियरिंग लॉक के साथ स्टेपनी लॉक आदि हैं. इन एक्सेसरीज का उपयोग काफी आसान होता है. चोर को इन एक्सेरीज को तोड़ने या खोलने में समय लगता है, अगर आप की कार इस प्रकार की एक्सेरीज का उपयोग करेगे तो चोर आपकी कार को हाथ भी नही लगायेगे. देश मे मौजुद कारो मे वैसे तो GPS ट्रैकिंग सिस्टम लगा होता है फिर भी बहुत सी पुरानी कारो मे यह सुविधा उपलब्ध नही है. अगर आप चाहे तो अलग से अपनी कार मे GPS ट्रैकिंग सिस्टम आसानी से लगवा सकते है. ताकि कार को चोरी से सेफ बनाया जा सके.