आज के यूथ्स ड्रग्स के आदी होते जा रहे हैं, उन्हें इस बात की भी चिंता नहीं होती कि उनकी लाइफ के साथ क्या हो सकता है. आज भले ही नशा करने वाले उत्पादों पर रोक लगा दी है पर यह उत्पाद अब तक पूरी तरह से पूरी दुनिया से ख़त्म नही हुआ है. आज हम आपको कुछ ऐसे नशे के बारे में बताने जा रहे हैं जो इंसान की लाइफ को बर्बाद कर सकते हैं. अगर आप भी किसी नशीले पदार्थ का सेवन करते हैं तो जाने लें उनके पदार्थ के बारे में. अगर अपनी सेहत की स्वस्थ रखना चाहते हैं तो कभी न करें इनका सेवन.
हेरोइन
हेरोइन को ड्रग्स की रानी कहा जाता है. इसे लेने से आदमी एक बार तो बहुत खुश होता है. लेकिन बाद में यह शरीर को बहुत नुकसान पहुँचाता है.यह सेक्स की क्षमता पर असर डालता है. साथ ही महिलाओं में इससे बांझपन होने के खतरे बढ़ जाते हैं.
कोकीन
यह खतरनाक और नशे करने वाले लोगो का बहुत प्रिय पार्टी ड्रग है. इसके रसायन सीधे दिमाग पर असर डालते हैं जिससे आपकी याद रखने की क्षमता कम हो जाती है. इस ड्रग को लेते ही इंसान के दिमाग की संरचना बदलने लगती है.
गांजा
गांजे का सेवन करने से लोगो को बहुत आनंद आता है. हालांकि इसे लंबे समय तक लेने से आपको अवसाद और फेफड़े की बीमारी हो सकती है.
एल एस डी
यह एक शक्तिशाली साइकेडेलिक ड्रग है. भारत में भी इसका चलन लगातार बढ़ रहा है. यह इतना खतरनाक होता है कि इसका नशा करीब 12 घंटे तक होता है. ये आपके दिमाग पर असर डालता है.
शराब
दुनिया में हर तीसरे इंसान को शराब की लत है. यह मादक पदार्थ अन्य नशीले पदार्थो की तुलना में सबसे ज्यादा खतरनाक होती है. ये धीरे-धीरे आपकी किडनी और लीवर को सीधा नुकसान पहुंचाती है.