Home स्पोर्ट्स IPL: पहली जीत के लिए SRH-RR में जंग…

IPL: पहली जीत के लिए SRH-RR में जंग…

9
0
SHARE

IPL सीजन 12 के आठवें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें इस सीजन में अपना पहला मैच हार चुकी हैं. हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स से और राजस्थान को किंग्स इलेवन पंजाब से मात खानी पड़ी थी. राजस्थान के बल्लेबाज जोस बटलर पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन के साथ हुए मांकड़ विवाद को पीछे छोड़कर अब अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान लगाना चाहेंगे. टीम पंजाब के खिलाफ अंतिम चार ओवरों में 39 रन भी नहीं बना पाई थी.दोनों टीमों में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेम तय सकते हैं. हैदराबाद में राशिद खान की फिरकी, डेविड वॉर्नर और विलियम्सन की बल्लेबाजी तो वहीं राजस्थान में बटलर और स्टीव स्मिथ गेम पलटने का माद्दा रखते हैं.

ठीक इसी तरह हैदराबाद की टीम ने भी अपने पिछले मुकाबले में पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर 181 रन का स्कोर बनाया था. लेकिन, आंद्रे रसेल के 19 गेदों पर बनाए गए 49 रन की नाबाद पारी के आगे हैदराबाद के गेंदबाज इस स्कोर का बचाव नहीं कर पाए थे. दोनों टीमें पिछले प्रदर्शन को भुलाकर अब एक नई शुरुआत करना चाहेंगी. जहां एक तरफ हैदराबाद को अपनी गेंदबाजी में सुधार करने की जरूरत है तो वहीं राजस्थान को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा.

राजस्थान को केवल बटलर और कप्तान अजिंक्य रहाणे के ऊपर ही निर्भर नहीं रहना होगा. टीम के लिए यह महत्वपूर्ण है कि उसके सभी बल्लेबाज अपना योगदान दें. मैच से पहले सभी की नजरें हैदराबाद के नियमित कप्तान केन विलियमसन पर टिकी होंगी, जो चोट से वापसी कर रहे हैं. विलियमसन पहले मैच में मैदान पर नहीं उतरे थे और उनकी गैरमौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार ने टीम की कप्तानी की थी. टीम को अब विलियमसन के लौटने की उम्मीद है.

राजस्थान के सलामी बल्लेबाज बटलर शानदार लय में दिखे. लेकिन, वह बल्लेबाजी विभाग में अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स से और अधिक मदद की उम्मीद करेंगे. खासकर स्मिथ से, जो गेंद से छेड़छाड विवाद के कारण आईपीएल के पिछले सत्र में नहीं खेल पाए थे. स्मिथ खुद भी आगामी वनडे वर्ल्ड कप से पहले क्रीज पर अधिक समय बिताना चाहेंगे.

धवल कुलकर्णी और स्पिनर कृष्णप्पा गौतम ने किंग्स इलेवन के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. लेकिन, बेन स्टोक्स और जयदेव उनादकट ने काफी रन लुटाए. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने चार ओवरों में सिर्फ 17 रन दिए. वह खतरनाक दिखे रहे थे. लेकिन, विकेट नहीं चटका सके. राजस्थान की तरह ही सनराइजर्स की टीम भी अपने अभियान की शुरुआत मन मुताबिक नहीं कर सकी. उसे सत्र के पहले मैच में केकेआर के हाथों छह विकेट से शिकस्त मिली.

डेविड वॉर्नर की मौजूदगी में सनराइजर्स की बल्लेबाजी मजबूत दिख रही थी. लेकिन, अंतिम के ओवरों में खराब गेंदबाजी के कारण टीम ने केकेआर के खिलाफ मैच गंवा दिया. गेंद से छेड़छाड़ के कारण एक साल के प्रतिबंध के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने के बाद वॉर्नर फॉर्म में हैं, जिन्होंने केकेआर के खिलाफ 53 गेंदों पर 85 रनों की धुआंधार पारी खेली.

सनराइजर्स को पता है कि कप्तान केन विलियमसन, जॉनी बेयरस्टो, विजय शंकर, मनीष पांडे, यूसुफ पठान और शाकिब अल हसन जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी के बाद भी टीम की सफलता काफी हद तक वॉर्नर की सफलता पर निर्भर करेगी. भुवनेश्वर और राशिद खान की अगुवाई में टीम राजस्थान के खिलाफ अंतिम ओवरों में बेहतर गेंदबाजी करना चाहेगी.

टीमें:

हैदराबाद: केन विलियम्सन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद नबी, शाहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, ऋद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक.

राजस्थान: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफरा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here