लगातार तीसरी बार स्वच्छता के मामले में देश में नंबर वन बनने वाले इंदौर शहर की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों से नगर निगम जुर्माना वसूल रही है। शुक्रवार को निगम की टीम ने निगम के ही सुरक्षाकर्मी का चालान बनाकर अर्थदंड
शुक्रवार दोपहर नगर निगम कार्यालय में निगम की टीम ने सार्वजनिक स्थान पर थूकने के जुर्म में भवानी शंकर शर्मा से 100 रुपए का जुर्माना वसूला। इसमें खास बात यह है कि भवानी शंकर खुद नगर निगम के कर्मचारी है और महापौर कार्यालय में सुरक्षाकर्मी के पद पर कार्यरत है।
भवानी शंकर को निगम कार्यालय परिसर में थूकते हुए निगम की टीम ने देख लिया था। इस संबंध में टीम ने जब भवानी शंकर से पूछा तो पहले तो उसने थूकने से इंकार कर दिया लेकिन जब टीम ने कहा कि आपने हमारे सामने ही यह कृत्य किया है और इसके लिए 100 रुपए का जुर्माना भरना होगा। निगम की टीम ने भवानी शंकर के नाम 100 रुपए का चालान काटा। भवानी के पास 100 रुपए नहीं थे तो उन्होंने अन्य साथी कर्मचारी से रुपए उधार लेकर जुर्माना भरा। इसके अलावा शुक्रवार को निगम परिसर में थूकने वाले कई व्यक्तियों का चालान बनाया गया।