बॉलीवुड के छोटे नवाब तैमूर अली खान की फैन फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं है. उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. तैमूर के फिल्मों में काम करने को लेकर अक्सर करीना और सैफ से पूछा जाता रहता है. अब ख़बरें हैं कि तैमूर अपनी मां, करीना कपूर खान के साथ “गुड न्यूज” में काम करते नजर आएंगी. फिल्म में करीना के अपोजिट अक्षय कुमार हैं
रिपोर्ट्स के मुताबिक- ”तैमूर गुड न्यूज में दिखाई देंगे. वे दो सीन्स की शूटिंग भी कर चुके हैं. सीन में उनके साथ अक्षय कुमार और करीना कपूर खान भी नजर आएंगे. जो वीडियो वायरल हो रहा है वो उसी सीन्स में से लिया गया टिम शॉट है. फिल्म में वे करीब 10 मिनट के लिए नजर आएंगे.” बता दें कि इससे पहले भी तैमूर का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें वे एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ खेलते नजर आ रहे थे.
हालांकि गुड न्यूज में तैमूर के काम करने की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. अगर तैमूर वाकई में फिल्म का हिस्सा हैं तो फिर उनके प्रशंसकों के लिए ये बड़ी खुशखबरी है. और ये तैमूर का फ़िल्मी डेब्यू तो है ही. बताने की जरूरत नहीं कि नन्हे तैमूर को लेकर लोगों के बीच भारी क्रेज है. साल 2018 में तैमूर टॉय भी मार्केट में आने लगे. तैमूर की बढ़ती पापुलैरिटी को लेकर करीना कपूर भी काफी चिंतित रहती हैं.