Home हिमाचल प्रदेश पानी की टंकी में मृत मिले मा़ं-पुत्र मामले में मृतका के सास,ससुर...

पानी की टंकी में मृत मिले मा़ं-पुत्र मामले में मृतका के सास,ससुर और पति के खिलाफ मामला दर्ज….

8
0
SHARE

इंदौरा के तहत डाह कुलाड़ा गांव में घर के आँगन में बनी पानी की टंकी से मां और बेटे के शव मिले हैं। रविवार शाम से मां सपना और साढ़े तीन साल का बेटा लापता थे।

परिवार वाले सारी रात ढूंढते रहे। सोमवार सुवह घर के आँगन में बनी पानी की टंकी से संदिग्ध परिस्थितियों में सपना (28) पत्नी अंकुश और बेटा अंगद साढ़े तीन साल का शव बरामद किया गया है।

इस मामले में सपना के मायके वालों ने आशंका व्यक्त की थी कि सपना के ससुराल वाले हर समय दहेज लाने का दबाव बनाते थे। इसी कारण हत्या की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सास,ससुर और सपना के पति को गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले में सपना के मायके वालों ने आशंका व्यक्त की थी कि सपना के ससुराल वाले हर समय दहेज लाने का दबाव बनाते थे। इसी कारण हत्या की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सास,ससुर और सपना के पति को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है । आरोपियों के खिलाफ 306, 498ए और 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सूचना मिलते ही डीएसपी नूरपुर डॉ. साहिल अरोड़ा, एसडीएम गौरव महाजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मां और बेटे के शवों को पुलिस ने कब्जे में ले कर पोस्टमॉर्टेम के लिए नूरपुर भेजा है।

मृतिका के मायके वालों ने ससुराल पर आरोप लगाया कि मृतिका सपना की सास तथा उनके दामाद ने हमारी लड़की की हत्या की है। मायके वालों का कहना है कि लड़की की सास दहेज में कार की मांग करती थी। दहेज की मांग पूरी न होने पर लड़की की हत्या की गई है।

डीएसपी नूरपुर डॉ. साहिल अरोड़ा ने बताया कि पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट आने पर ही मालूम पड़ेगा की इन दोनों की मौत कैसे हुई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here