Home मध्य प्रदेश अवैध शराब बेच रहे आरोपी को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के...

अवैध शराब बेच रहे आरोपी को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया…

9
0
SHARE

लसूड़िया पुलिस ने क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए सोमवार रात बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की। पुलिस ने यह कार्रवाई रहवासियों की सूचना के बाद की। क्षेत्र में लंबे समय से अवैध शराब का परिवहन हो रहा था, जिसकी सूचना रहवासी लगातार पुलिस को दे रहे थे। सुनवाई नहीं होने पर सोमवार रात रहवासियों ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है।

टीआई संतोष दूधी ने बताया कि सोमवार रात केलोद हाला के कुछ रहवासी एक युवक को शराब सहित पकड़कर लाए थे। जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शराब बेचने वाले को थाने लेकर पहुंचे रहवासियों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध शराब बेचने का काम चल रहा है, जिसकी शिकायत हम कई बार पुलिस को कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से परेशान होकर हमने खुद ही आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपने का मन बनाया। इसके बाद रात में रहवासियों ने खुद आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here