Home स्पोर्ट्स पता ही नहीं चला कि मैंने हैट्रिक पूरी की है:सैम कुरेन….

पता ही नहीं चला कि मैंने हैट्रिक पूरी की है:सैम कुरेन….

28
0
SHARE

आईपीएल में हैट्रिक जमाने वाले सबसे युवा इंग्लैंड और किंग्स इलेवन पंजाब के हरफनमौला सैम कुरेन ने कहा कि उन्हें पता ही नहीं चला कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने हैट्रिक बनाई है.

कुरेन को इस साल पंजाब ने 7 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा. वह रोहित शर्मा को पछाड़कर आईपीएल में हैट्रिक जमाने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए. शर्मा ने 2009 में 22 साल की उम्र में डेक्कन चार्जर्स के लिए इंडियंस के लिए खिलाफ यह कमाल किया था.

कुरेन ने कहा,‘मुझे हैट्रिक के बारे में पता ही नहीं चला. जब हम मैच जीते, तो एक खिलाड़ी मेरे पास आकर बोला कि तुमने हैट्रिक बनाई है. मुझे पता ही नहीं था.’ दिल्ली को 21 गेंदों में 23 रन चाहिए थे और उसके सात विकेट बाकी थे, लेकिन कुरेन ने मैच का पासा पलट दिया.

कुरेन ने कहा ,‘अश्विन ने मुझे बताया कि क्या करना है. रियान हैरिस थर्डमैन पर खड़े थे. स्थानीय बल्लेबाजों के मामले में मुझे खिलाड़ियों से पूछना पड़ता है कि वह कहां मारेगा. शमी ने दो बेहतरीन ओवर फेंके थे, जिसका फायदा मिला.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here