Home स्पोर्ट्स IPL: जीत की दहलीज पर पहुंचकर क्यों फिसली दिल्ली…..

IPL: जीत की दहलीज पर पहुंचकर क्यों फिसली दिल्ली…..

16
0
SHARE

जीत की दहलीज पर पहुंचकर हारी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उनकी टीम घबरा गई और लक्ष्य का सही अनुमान नहीं लगा सकी, जिसकी वजह से 14 रनों से पराजय झेलनी पड़ी. जीत के लिए 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली के 17वें ओवर में तीन विकेट पर 144 रन थे. सैम कुरेन ने हैट्रिक लगाकर दिल्ली को 19.2 ओवरों में 152 रनों पर आउट कर दिया.

अय्यर ने कहा,‘मेरे पास शब्द नहीं है. यह अहम मैच था और ऐसे मैच हारना हमारे लिए अच्छा नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘यह निराशाजनक है. जिस तरह से हम खेल रहे थे, हर गेंद पर रन चाहिए थे, लेकिन इन हालात से हम हार गए. हमने चतुराई से नहीं खेला और हर विभाग में उन्नीस साबित हुए.’

कप्तान ने कहा,‘हम लक्ष्य का सही अनुमान नहीं लगा सके और घबरा गए. उन्होंने दो विकेट लगातार ले लिये. क्रिस मॉरिस और ऋषभ पंत के आउट होने के बाद ही हम मैच हार गए. हमारे बल्लेबाजों ने भी कोई पहल नहीं की.’

इससे पहले दिल्ली ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सुपर ओवर में हराया था. अय्यर ने कहा ,‘मुझे पता नहीं चल रहा कि क्या हो गया. पिछले मैच में भी ऐसा ही हुआ था. हमें कुछ पहलुओं पर मेहनत करनी होगी और गलतियों से सबक लेना होगा .’

दिल्ली के सामने 167 रनों का लक्ष्य था और एक समय उसका स्कोर तीन विकेट पर 144 रन था, लेकिन यहां से एकदम से पासा पलट गया और मैदान पर ‘किंग्स’ छा गए. दरअसल, दिल्ली ने 17 गेंदों के अंदर केवल 8 रन बनाए और इस बीच बाकी बचे सात विकेट गंवा दिए.

जब 4 ओवर में 30 रन चाहिए, तब मो. शमी अपना दूसरा स्पेल करने के लिए आए. पंत ने उन पर लॉन्ग ऑन पर छक्का जमाया, लेकिन शमी ने अगली गेंद पर उनका मिडिल स्टंप उखाड़ दिया. नए बल्लेबाज क्रिस मॉरिस आते ही रन आउट हो गए. कुरेन ने अगले ओवर में पहले इनग्राम और आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल को आउट कर दिया.

अब दिल्ली की उम्मीद हनुमा विहारी (2) पर टिकी थी, लेकिन शमी ने अगले ओवर में उनका विकेट भी उखाड़ दिया. कुरेन आखिरी ओवर करने आए और उन्होंने पहली दो गेंदों पर कैगिसो रबाडा और संदीप लामिछाने को बोल्ड कर हैट्रिक पूरी की. वह पंजाब की तरफ से हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए. उन्होंने आईपीएल में सबसे कम उम्र (20 साल 302 दिन) में हैट्रिक जमाने का कारनामा किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here