प्रदेश के कई शहराें में दाे दिन बाद माैसम के तेवर फिर तीखे हाे सकते हैं। भाेपाल संभाग, मालवा- निमाड़, महाकाैशल, विंध्य और बुंदेलखंड के कई इलाकाें में लू चलने की संभावना भी है। मंगलवार काे भी प्रदेश के 5 शहराें में पारा 40 डिग्री से ज्यादा रहा।
इंदौर में अधिकतम तापमान में एक डिग्री का इजाफा हुआ, जबकि न्यूनतम तापमान स्थिर बना हुआ है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा भी रहा। दरअसल, राजस्थान तरफ से नमी आने के कारण तापमान अभी रफ्तार नहीं पकड़ रहा। बुधवार को अधिकतम तापमान फिर से 40 डिग्री के आंकड़े को छू सकता है। माैसम विशेषज्ञ शैलेंद्र कुमार नायक ने बताया कि प्रदेश के दक्षिणी हिस्साें एवं उससे सटे इलाकाें में तापमान बढ़ने की संभावना है। 4-5 अप्रैल से उत्तर प्रदेश, राजस्थान-गुजरात एवं विदर्भ से सटे प्रदेश के कई इलाकाें में लू चल सकती है।
प्रदेश में ये शहर रहे सबसे गर्म
खरगोन 42.8 डिग्री
होशंगाबाद 40.8 डिग्री
शाजापुर 40.4 डिग्री
खंडवा 40.1 डिग्री
दमाेह 40.0 डिग्री
यहां लू के आसार: हाेशंगाबाद, जबलपुर, मंडला, छिंदवाड़ा, बुंदेलखंड, छतरपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, रीवा, सतना, सीधी, हाेशंगाबाद।