Home ऑटोमोबाइल इन नए फीचर्स के साथ अपडेट हुई Renault Captur, Creta से मुकाबला….

इन नए फीचर्स के साथ अपडेट हुई Renault Captur, Creta से मुकाबला….

37
0
SHARE

फ्रेंच कारमेकर Renault ने अपडेटेड 2019 Captur MPV को भारत में लॉन्च कर दिया है. नई Renault Captur की शुरुआती कीमत 9.49 लाख रुपये है. ये कीमत बेस वेरिएंट RXE की है. वहीं टॉप Platine डीजल मॉडल की कीमत 12.99 लाख रुपये तक रखी गई है. ये सारी कीमतें एक्स-शोरूम, कीमतें हैं.

2019 Renault Captur पुरानी मॉडल की तुलना में अब पहले से और किफायती हो गई है. पुरानी मॉडल की तुलना में Platine डीजल मॉडल की कीमत 25,999 रुपये तक और RXE पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 50,999 रुपये तक घट गई है. इसके अलावा कंपनी ने MPV के साथ पहले मौजूद RXL और RXT को भी बंद कर दिया है. इसकी जगह कंपनी ने नई Captur में ज्यादा फीचर्स दिए हैं. अब कंपनी टॉप Platine वेरिएंट को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ऑफर कर रही है.

वेरिएंट                     कीमत  

 

RXE                       9,49,000 रुपये

RXE (डीजल)          10,49,999 रुपये

Platine                    11,99,000 रुपये

Platine (डीजल)       12,99,000 रुपये

नई 2019 Renault Captur के लिए इंजन ऑप्शन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 5,600rpm पर 105bhp का पावर और 4,000rpm पर 142Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन में पहले की ही तरह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा. इस इंजन की माइलेज 13.87km/l है.

1.5-लीटर डीजल इंजन की बात करें तो ये 3,850rpm पर 109bhp का पावर और 1,750rpm पर 240Nm का टॉर्क पैदा करता है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. इस इंजन की माइलेज 20.37km/l है. रेनो ने बेस RXE वेरिएंट में ढेरों सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. ये सेफ्टी फीचर्स अक्टूबर 2019 से लागू होने जा रहे नए सेफ्टी नॉर्म्स को ध्यान में रखकर दिए गए हैं.

नई 2019 Renault Captur के RXE वेरिएंट में अब ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर एयरबैग्स, ओवर स्पीड अलर्ट के साथ ABS के साथ EBD और ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर दोनों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलेंगे. खास बात ये है कि सेफ्टी फीचर्स बढ़ाने के बाद भी कंपनी ने RXE मॉडल की कीमत 50,000 रुपये तक कम कर दी है.

साल 2019 के लिए टॉप मॉडल Platine को भी अपडेट किया गया है. अब इस वेरिएंट में पहली बार 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (पहले टॉप वेरिएंट में केवल डीजल वेरिएंट मौजूद था) दिया जा रहा है. नए इंजन ऑप्शन के अलावा Renault Captur Platine में दो और एयरबैग्स भी दिए गए हैं. यानी अब कुल 4 एयगबैग्स यहां मिलेंगे. साथ ही यहां एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले के साथ नया 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्मट दिया गया है.

भारतीय बाजार में नई 2019 Renault Captur का मुकाबला Kicks SUV, Nissan और Hyundai Creta से है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here