Home फैशन आपके चेहरे को गुलाबी निखार देगा ये नुस्खा..

आपके चेहरे को गुलाबी निखार देगा ये नुस्खा..

20
0
SHARE

सुंदरता के लिए महिलाएं कुछ भी करने को तैयार रहती हैं. अपने चहरे पर रंगत पाई जाए और उसमें गुलाबी निखार लाया जाए. इसके लिए महिलाऐं मेकअप का सहारा लेना पसंद करती हैं जबकि आप कुछ घरेलू तरीकों की मदद से भी इस गुलाबी निखार को पा सकती है. लेकिन ज्यादा खर्च करने के बजाये आप घर पर भी कुछ टिप्स अपना सकती हैं. आज हम इसी की कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें आप भी अपना सकती हैं. तो आइए जानते हैं उन घरेलू तरीकों के बारे में जो देंगे आपको गुलाबी निखार.

* चेहरे को दूध और नींबू के रस से मसाज करें. इससे रक्त संचार बढ़ता है तथा गालों पर गुलाबी रंगत आती है.

* पिसे हुए बादाम के पेस्ट, पिसी हुई गुलाब की पंखुड़ियों, पुदीने के रस तथा शहद को आपस में मिलाएं और चेहरे पर लगाएं.

* दो केले को मसल कर पेस्ट बना ले और त्वचा पर 20 मिनट के लिए लगा रहने दे जब यह सुख जाये तब इसे पानी से धो ले. गुलाबी निखार के लिए यह फेस पैक बहुत ही फायदेमंद होता है.

* खीरे का गूदा चेहरे पर लगाने से गुलाबी रंगत आती है और काले धब्बे गायब होते हैं. खीरा त्वचा की रंगत निखारने और उसे एक्सफोलिएट करने का अच्छा माध्यम है.

* हमेशा हलके गर्म पानी से चेहरा धोएं. इससे त्वचा साफ रहेगी और गालों में गुलाबी रंगत आएगी.

* सेब के सिरके में रुई के फाहे डुबोकर गालों पर लगाने से गालों की रंगत गुलाबी हो जाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here