भोपाल. बुधवार सुबह बैरागढ़ में एक अंग्रेजी शराब की दुकान में आग लग गई। दुकान से धुंआ निकलता देख रहवासियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची छह दमकलों ने आग पर काबू पा लिया है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है
सुबह स्थानीय रहवासियों ने दुकान से धुंआ निकलते देखा। जिस वक्त दुकान में आग लगी, तब दो कर्मचारी दुकान के अंदर सो रहे थे। ये बात स्थानीय लोगों को मालूम थी कि दुकान के अंदर रात में दो कर्मचारी सोते हैं। उन्होंने दुकान का शटर खटखटा कर कर्मचारियों को जगाया। कर्मचारियों के बाहर आते ही उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।