मजबूत बल्लेबाजी क्रम होने के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में अब तक एक भी मैच में जीत हासिल नहीं कर पाई है। मंगलवार रात उसे राजस्थान रॉयल्स के हाथों 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी। हालांकि, कप्तान विराट कोहली को उम्मीद है कि टीम आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेगी और जीत हासिल करने में सफल होगी।
विराट ने कहा, ‘हमने 15 से 20 रन कम बनाए। मार्क्स स्टोइनिस और मोइन अली ने हमें प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया। ओस होने के कारण यदि हमारे 15 रन और होते तो वह ज्यादा चुनौतीपूर्ण होता। अंत में लक्ष्य तक पहुंचना आसान नहीं था, क्योंकि विकेट धीमा हो गया था। हमने मैच में बहुत सारी गलतियां (कैच छूटे) भी कीं।’
कोहली ने कहा, ‘हालांकि, चार मैच में हम अब तक जीत हासिल नहीं कर पाए हैं, लेकिन टीम की मजबूती के साथ वापसी के लिए अब भी 10 मैच बाकी हैं। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि इस संस्करण में अब भी आसानी से आरसीबी का चैम्पियन बनने की ओर बढ़ सकती है।’
कोहली ने कहा, ‘उम्मीद है कि हम चीजों को बदल सकते हैं। हमने मुंबई और इस मैच में अच्छा खेला। यह टूर्नामेंट इतना लंबा नहीं है कि आपको फिर से टीम के बारे में सोचना पड़े। अभी हमारी कोशिश बेहतर टीम संयोजन पर है। हमें मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ टीम लाने पर ध्यान देना होगा।’