भारतीय जनता पार्टी ने 6 उम्मीदवारों की 16वीं सूची जारी की. बीजेपी ने मुंबई नॉर्थ ईस्ट से भाजपा के मौजूदा सांसद किरीट सोमैया का टिकट काटा है. बीजेपी ने किरीट सोमैया की जगह मनोज कोटक को टिकट दिया है. बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना ने किरीट के नाम का विरोध किया था. उधर, रायबरेली से बीजेपी ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ दिनेश प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, यूपी के आजमगढ़ से बीजेपी ने भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को मैदान में उतारा है.