Home राष्ट्रीय जब आतंकी मरते हैं तो कुछ लोगों को हिंदुस्तान में रोना आता...

जब आतंकी मरते हैं तो कुछ लोगों को हिंदुस्तान में रोना आता है : PM मोदी

10
0
SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा में चुनावी रैली कर विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने विपक्ष पर आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर ढुलमुल रवैया बरतने का आरोप लगाया. पीएम मोदी ने कहा कि जब पाकिस्तान में घुसकर आतंकी मारे जाते हैं तो कुछ लोगों को हिंदुस्तान में रोना आता है, वह पाकिस्तान में हीरो बनने की कोशिश करते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि बीते 5 वर्षों में जिस तरह आपने इस चौकीदार का साथ दिया है, उसके लिए मैं आपके सामने बहुत विनम्रता के साथ शीश झुकाता हूं, आपको नमन करता हूं: कल ही आपके इस प्रधानसेवक को संयुक्त अरब अमीरात ने वहां का सर्वोच्च नागरिक सम्मान – ज़ायद मेडल देने का ऐलान किया है.

पीएम मोदी ने कहा कि मैं यूएई की सरकार और वहां की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. देश की साख रहे, इसके लिए मजबूत सरकार का होना बहुत जरूरी है.मजबूत सरकार ही कड़े और बड़े फैसले ले पाती है, देश को आगे बढ़ा पाती है. ये सम्मान मोदी का नहीं है, बल्कि 130 करोड़ भारतीयों का है, खाड़ी देशों के विकास में योगदान दे रहे लाखों भारतीयों का है. बीते कुछ दिनों से मैंने देश के चारों कोनों और हर दिशा का दौरा किया है. पूर्ण बहुमत की सरकार के लिए, आपके विकास के लिए, काम करने वाली सरकार के लिए देश भर में जो लहर चल रही है, वो आज अमरोहा में भी दिखाई दे रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here