मोहम्मदगढ़ जंगल के पास खेत में गुरुवार सुबह 9 बजे एक तेंदुए का शावक तार फैंसिंग में फंस गया। भोपाल से रेस्क्यू टीम जब तक पहुंची तब तक शावक दम तोड़ चुका था। घंटों तक शावक खेत की बागड़ में लगे तार में उलझा रहा। दोपहर करीब 2.30 बजे भोपाल से रेस्क्यू टीम पहुंची थी। इस दौरान शावक को पानी पिलाने का भी प्रयास किया गया। संभावना जताई जा रही है शावक पानी पीने के लिए खेत तक आ गया होगा।