ऊना। राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर में शुक्रवार को बीएससी के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य डॉ. इंदु बाला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की उन्होंने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मिस फेयरवेल अंकिता शर्मा, मिस्टर फेयरवेल शुभम मिन्हास, मिस पर्सनेलिटी शाईना जसवाल और मिस्टर पर्सनेलिटी गौरव राणा चुने गए। इस अवसर पर प्रो. डॉ. देव कला शर्मा, डॉ. निधि शर्मा, डॉ. नीना शर्मा, प्रो. लोनी राणा, प्रो. विवेक शर्मा, प्रो. नरेंद्र ठाकुर, प्रो. सुनील दत्त, प्रो. कृष्णा शर्मा, प्रो. राज कुमार परमार सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा