तीन बार की आईपीएल चैंपियन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स सीजन-12 में एक बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो चोटिल होकर दो सप्ताह के लिए टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
ब्रावो को मांसपेशयों में खिंचाव की शिकायात है. टीम के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. चेन्नई की टीम शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपना पांचवां मैच खेलेगी.वेस्टइंडीज का क्रिकेटर ब्रावो मुंबई इंडियन्स के खिलाफ बुधवार को खेले गये मैच के दौरान चोटिल हो गया था. वह मौजूदा चैंपियन टीम का अहम खिलाड़ी है.
हसी ने कहा, ‘‘मैं पुष्टि करता हूं कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है और वह दो सप्ताह तक बाहर रहेंगे. यह बड़ा नुकसान है. उनकी मौजूदगी से टीम काफी संतुलित रहती है और वह बेहतरीन खिलाड़ी है इसलिए टीम में कुछ बदलाव करने होंगे, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि फिर भी हम मजबूत टीम उतारने में सफल रहेंगे.’’सीजन-12 में ब्रावो ने कुल चार मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी में 37 रन बनाने के साथ-साथ गेंदबाजी में सात विकेट भी लिए हैं.