इंदौर. गुड़ी पड़वा पर शनिवार को अचानक उद्योगपति अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी खजराना गणेश मंदिर पहुंचीं। अंबानी ने यहां गजानन का अभिषेक किया और सवा किलो लड्डू का भोग लगाया। वे यहां अपने नए प्रोजेक्ट की शुरुआत को लेकर बप्पा से आशीर्वाद लेने आईं थीं। करी आधा घंटा तक मंदिर में पूजन करने के बाद वे रवाना हो गईं
खजराना गणेश के पुजारी ने बताया कि वे सुबह करीब 10 बजे मंदिर पहुंची थीं। यहां उन्होंने खजराना गणेश का अभिषेक किया और आरती कर लड्डुओं का भोग लगाया। आधा घंटे तक मंदिर में रुकने के बाद वे यहां से रवाना हो गईं। पुजारी ने बताया कि उन्हें यहां कोई नया प्रोजेक्ट शुरू करना है। इसी सिलसिले में वे यहां आई हैं। कोई नया काम शुरू करने के पहले वे बाबा का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंचीं थीं। मंदिर प्रबंधन ने चुनरी और खजराना गणेश की तस्वीर भेंट कर उनका स्वागत किया।