Home फिल्म जगत नो लैंडस मैन’ में नजर आएंगे नवाजुद्दीन..

नो लैंडस मैन’ में नजर आएंगे नवाजुद्दीन..

32
0
SHARE

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी बांग्लादेशी फिल्म निर्माता मुस्तफा सरवर फारूखी कू ‘नो लैंडस मैन’ फिल्म में अभिनय करेंगे और साथ ही इस फिल्म का सह- निर्माण भी करेंगे.

मूलरूप से अंग्रेजी भाषा में बनने वाली फिल्म की कहानी एक दक्षिण एशियाई व्यक्ति के त्रासद, अजीबोगरीब और कभी कभी मजेदार यात्रा के ईद-गिर्द घूमती है. उसकी यात्रा उस समय एक नया ही मोड़ ले लेती है जब वह अमेरिका में एक आस्ट्रेलियाई लड़की से मिलता है.

नवाजुद्दीन ने ट्वीट किया है कि बहुत अधिक प्रतिष्ठित पटकथा ‘नो लैंडस मैन’ पर आखिरकार एक फिल्म बनने जा रही है. मौका देने के लिए मुस्तफा सरवर फारूखी को धन्यवाद. आगे के लिए आशान्वित हूं.

इस पटकथा को 2014 में मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन आफ अमेरिका एंड एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवार्डस के स्क्रिप्ट डेवलपमेंट फंड अवार्ड मिला था और यह बुसान स्थित एशियन प्रोजेक्ट मार्केट का हिस्सा भी था. इसी साल इसका चयन भारत के फिल्म बाजार के लिए श्रेष्ठ प्रोजेक्ट के तौर पर भी किया गया था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here