Home स्पोर्ट्स IPL 2019 RCBvsKKR: हार से निराश विराट कोहली…

IPL 2019 RCBvsKKR: हार से निराश विराट कोहली…

13
0
SHARE

आंद्रे रसेल ने गुरुवार को 13 गेंदों पर सात छक्के और एक चौके की मदद से 48 रनों की नाबाद पारी खेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीज़न में पहली जीत से महरूम रखते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से रोमांचक जीत दिलाई.

बेंगलोर ने कप्तान विराट कोहली (84), अब्राहम डिविलियर्स (63) की बेहतरीन पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था और इस संस्करण की अपनी पहली जीत को लेकर आश्वस्त दिख रही थी, लेकिन रसेल ने अपने तूफानी अंदाज का परिचय देते हुए कोलकाता को जीत दिला दी.

इस हार के बाद के कप्तान विराट कोहली बेहद निराश नज़र आए. उन्होंने इस हार का ठीकरा पूरी तरह से गेंदबाज़ों के सिर फोड़ा. विराट ने मैच के बाद गुस्से में कहा, ”आखिरी के चार ओवरों में जिस तरह से हम लोगों ने गेंदबाज़ी की उस हिसाब से हमें हमारी हार तय थी. अगर आप अंतिम ओवरों में साहस के साथ गेंदबाज़ी नहीं करेंगे तो आपको आंद्रे रसेल जैसे पावर हिटर्स के खिलाफ मुश्किल होगी. इस वजह से हम प्रेशर की स्थिति में सब भूल बैठे और फिर जो हुआ वो सब जानते हैं.”

उन्होंने कहा कि ”अगर आप ऐसा सोचते हैं कि हम 20-25 रन और बना लेते तो इससे मदद मिलती, ऐसा नहीं है क्योंकि अगर आप आखिरी के 4 ओवरों में इस तरह की गेंदबाज़ी करते हैं और 75 रन भी बचा नहीं पाते तो फिर मुझे नहीं लगता कि 100 रन भी बचा पाओगे.”

वहीं अगले मैच के लिए टीम में बदलाव पर विराट ने कहा,”हम इस पर चर्चा करेंगे कि हमसे आज क्या-क्या गलतियां हुईं. इसके अलावा अभी और कुछ नहीं कहा जा सकता. ये बेहद निराशाजनक सेशन रहा, लेकिन हमे विश्वास रखना होगा कि हम यहां से भी चीज़ें बदल सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here